गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद GURU MERI PUJA GURU GOVIND

गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, इस संसार में अधिकतर सभी लोग किसी ना किसी धर्म से जुड़े होते हैं l आप किसी भी धर्म से जुड़े हो लेकिन अपने आदर्श पुरुष की वाणी को नहीं माना तो सब व्यर्थ है l कृपया आपको जब भी समय मिले, अवश्य पढ़ेंl जित बिठरावे, तित ही बैठू, जो पहरावे सोई सोई पहरूं, मेरी उनकी प्रीत पुरनी बैचें तो बिक जाउ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, गुरु मेरा देव अलख अभेवो, सरब पूज्य, चरण गुरु सेवो गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, गुरु बिन अवर नहीं मैं थाउं, अन गिन जपो, गुर गुर नाओ गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, गुरु मेरा ग्यान,गुरु रिदे धयान, गुरु गोपाल पुरख भगवान् गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, गुरु की सरन रहूँ कर जोर, गुरु बिना मैं नाही होर गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, गुरु बोहित तारे भव पार, गुरु सेवा ते यम छुटकार गुरु मेरी पूजा गुरु गोबिंद, गुरु मेरा पारब्रह्म, गुरु भगवंत, अन्धकार में ग...