बसंत पंचमी पर विशेष
सर्वे भवंतु सुखिनः ⚘ बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ⚘ जो गुरु उपदेश के अनुरूप हो ग्रहण करें ⚘ लेख का उद्देश्य किसी का दिल दुखाना नहीं है अपितु सत्कर्मों के लिये प्रेरित करना है। ⚘ अधिकतर शिष्य अपने मत की वाहवाही तो करते हैं लेकिन ⚘ एश्वर्य का आधार ⚘ मुक्ति का आधार सत्कर्मों को जीवन में स्थान ही नहीं दे पाते हैं ⚘ जैसे कि बसंत के बाद बहार का मौसम आता है, ⚘ वैसे ही सभी के जीवन में बहार आ जाये, ⚘ समस्त जगत के प्राणियों के समस्त दुखों का अंत हो जाये और सदाबहार की तरह सभी का जीवन सुखमय हो जाये। ⚘ सनातन धर्म के अनुसार शारदा देवी को सरस्वती देवी के नाम से जाना जाता है, जो कि सुरों की देवी है, ज्ञान की देवी है, शारदा शब्द के अन्य पर्यायवाची एवं अन्य अर्थ हैं - ⚘ हंसमुख, ⚘ सक्षम, ⚘ स्वैच्छिक, ⚘ रचनात्मक, ⚘ उदार ⚘ हंसमुख - ⚘ यानि कि जिस पर दुख-रंज का कोई असर नहीं पड़ता ⚘ जब भी कोई मुस्कुराता है उस मुस्कुराहट में उसकी ही झलक दिखाई पड़ती है ⚘ ...